scriptगुजरात: गलती से एक व्यक्ति के बैंक खाते में आए बीस लाख रुपए, खर्च करने पर केस दर्ज | Two million rupees in an individual's bank account by mistake | Patrika News
क्राइम

गुजरात: गलती से एक व्यक्ति के बैंक खाते में आए बीस लाख रुपए, खर्च करने पर केस दर्ज

सूरत के रहने वाले परेश गोधानी नामक एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपए आ गए। जिसके बाद से खुशी से गदगद परेश ने उन सभी पैसों को खर्च कर दिया। लेकिन अब पुलिस ने उनपर धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Jun 29, 2018 / 09:24 pm

Anil Kumar

एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में आए अचानक बीस लाख रुपए

गुजरात: गलती से एक व्यक्ति के बैंक खाते में आए बीस लाख रुपए, खर्च करने पर केस दर्ज

सूरत। गुजरात के सूरत से एक अजीब घटना सामने आई है। दरअसल सूरत के रहने वाले परेश गोधानी नामक एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपए आ गए। जिसके बाद से खुशी से गदगद परेश ने उन सभी पैसों को खर्च कर दिया। लेकिन अब पुलिस ने उनपर धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि सूरत के अदाजन पुलिस ने एके रोड पर रहने वाले परेश गोधानी नामक युवक पर कथित तौर पर बैंक ऑफ इंडिया से 20 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज किया है।

सुबह लोग कर रहे थे बैंक खुलने का इन्तजार कि अचानक मच गया हडकंप

बैंक ऑफ इंडिया के बैंक से जमा हुए थे पैसे

आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर राजीव माथुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपने शिकायत में अधिकारी ने कहा है कि अक्टूबर 2017 में बैंक की महल रोड शाखा में डेटा अपग्रेडेशन के दौरान गोधानी के दो बैंक खातों में 20.26 लाख रुपये जमा हो गए थे। इसी तरह कुछ अन्य खाताधारकों को भी पैसे ट्रांसफर हो गए थे। मामल दर्ज होने के बाद पुलिस ने कहा है कि जब बैंक अधिकारियों को यह मालूम हुआ तो उन्होंने खाताधारकों से संपर्क किया और पैसे वापस करने को अनुरोध किया। लेकिन परेश गोधानी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया जबकि बाकी सभी खाताधारकों ने पैसे लौटा दिए। पुलिस ने बताया है कि परेश गोधानी के अकाउंट में यह रकम पहुंचने से पहले कोई भी बैलेंस नहीं था और अब उन्होंने सभी पैसों को खर्च कर दिया है। पुलिस के मुताबिक परेश गोधानी अपने डेबिट कार्ड के जरिए पैसे खर्च करता था। उनके पास सेविंग और करेंट बैंक अकाउंट था। उनके इन दोनों खातों में पैसा जमा हुए थे। हालांकि इन सबके बीच पुलिस ने अभी तक आरोपी परेश गोधानी का बयान दर्ज नहीं किया है। पुलिस अभी आवश्यक साक्ष्य को जुटाने में लगी है जिससे की उसे गिरफ्तार किया जा सके।

Hindi News / Crime / गुजरात: गलती से एक व्यक्ति के बैंक खाते में आए बीस लाख रुपए, खर्च करने पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो