सुबह लोग कर रहे थे बैंक खुलने का इन्तजार कि अचानक मच गया हडकंप
बैंक ऑफ इंडिया के बैंक से जमा हुए थे पैसे
आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर राजीव माथुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपने शिकायत में अधिकारी ने कहा है कि अक्टूबर 2017 में बैंक की महल रोड शाखा में डेटा अपग्रेडेशन के दौरान गोधानी के दो बैंक खातों में 20.26 लाख रुपये जमा हो गए थे। इसी तरह कुछ अन्य खाताधारकों को भी पैसे ट्रांसफर हो गए थे। मामल दर्ज होने के बाद पुलिस ने कहा है कि जब बैंक अधिकारियों को यह मालूम हुआ तो उन्होंने खाताधारकों से संपर्क किया और पैसे वापस करने को अनुरोध किया। लेकिन परेश गोधानी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया जबकि बाकी सभी खाताधारकों ने पैसे लौटा दिए। पुलिस ने बताया है कि परेश गोधानी के अकाउंट में यह रकम पहुंचने से पहले कोई भी बैलेंस नहीं था और अब उन्होंने सभी पैसों को खर्च कर दिया है। पुलिस के मुताबिक परेश गोधानी अपने डेबिट कार्ड के जरिए पैसे खर्च करता था। उनके पास सेविंग और करेंट बैंक अकाउंट था। उनके इन दोनों खातों में पैसा जमा हुए थे। हालांकि इन सबके बीच पुलिस ने अभी तक आरोपी परेश गोधानी का बयान दर्ज नहीं किया है। पुलिस अभी आवश्यक साक्ष्य को जुटाने में लगी है जिससे की उसे गिरफ्तार किया जा सके।