वीडियो में नजर आ रहे युवक का दावा है, “खालिद पर हमला करके हम लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपहार देना चाहते थे।” दोनों युवकों ने अपनी पहचान सर्वेश शाहपुर और नवीन दलाल के रूप में बताई है और पुलिस से अपील की है कि वो हमले को लेकर अन्य लोगों को परेशान न करे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेशल सेल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अगर इनके दावे का कोई संबंध निकलता है, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।” पुलिस का कहना है कि वे इन दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और पंजाब पुलिस की भी मदद लेंगे। पुलिस को संदेह है कि यह वीडियो हरियाणा या पंजाब में कहीं पर रिकॉर्ड किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर उमर खालिद पर एक हथियारबंद व्यक्ति ने हमला किया था। खालिद यहां पर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। खालिद पर हमले के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गया था और उसकी पहचान अभी होनी बाकी है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से मिले फुटेज में दिखाई दिए हमलावर का मिलान भी वीडियो में दिखाई दे रहे दो व्यक्तियों से कराने की कोशिश में लगी हुई है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम ने घटनास्थल पर जाकर इस हमले के घटनाक्रम को फिर से बनाया था। पुलिस ने मामले को लेकर उमर खालिद और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी रिकॉर्ड किए थे।