अवैध संबंध के शक में युवक ने की दोस्त की हत्या, मां के साथ चल रहा था चक्कर
एटीएस की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार व्यक्ति खालिस्तान आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल था और पाकिस्तान-भारत के खालिस्तान कार्यकर्ताओं के संपर्क में था। वहीं, पंजाब से गिरफ्तार शख्स पर भी पाकिस्तान और विश्व के अन्य देशों में मौजूद खालिस्तानी अलगाववादियों से संपर्क होने का आरोप है।
कर्नाटक का रहने वाला है आरोपी बता दें कि पुणे के चाकन से गिरफ्तार कर्नाटक के रहने वाले हरपाल सिंह नागरा (42) एटीएस ने दो दिसंबर को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस मिले थे। पूछताछ में हरपाल सिहं ने बताया कि वह वह स्वतंत्र खालिस्तान का समर्थक है।