पश्चिम बंगाल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मालदा से आतंकी संगठन जेएमबी के दो संदिग्ध धरे
मंगलवार सुबह पुलिस के हाथ आए आतंकी संगठन के दो सदस्य!
दोनों संगठन के लिए भर्ती, प्रशिक्षण का कर रहे थे काम
सोमवार को गिरफ्तार किए गए आतंकी की निशानदेही पर हुई गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के हाथ मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मालदा से बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को मंगलवार सुबह मालदा के सम्सी इलाके से धरा। दोनों की गिरफ्तारी सोमवार को पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकी अबुल काशीम के बयान के आधार पर की गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को धरे गए दोनों संदिग्धों के नाम निजामुद्दीन खान और अब्दुल बारी हैं। पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले इन दोनों संदिग्धों की उम्र 28 वर्ष है।
इसके बाद यह आतंकी संगठन के लिए ट्रेनिंग, री-ऑर्गनाइजेशन और भर्ती करने की कोशिशों में जुट गए थे। एजाज की गिरफ्तारी के बाद से दोनों अंडरग्राउंड हो गए थे। इन्हें भागने की कोशिश के दौरान धरा गया।
पुलिस को दोनों के पास से कुछ आपत्तिजनक साहित्य समेत मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। एटीएम-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के 10 अचूक तरीके
गौरतलब है कि सोमवार 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल पुलिस ने जेएमबी के एक एक्टिविस्ट को धरा था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सुबह 10 बजे कोलकाता के ईस्ट कैनाल रोड पर गजनवी के पास से यह गिरफ्तारी की। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध का नाम अब्दुल कशीम उर्फ कशीम है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय कशीम बर्धमान जिले के दुरमुत गांव का निवासी है।
Hindi News / Crime / पश्चिम बंगाल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मालदा से आतंकी संगठन जेएमबी के दो संदिग्ध धरे