पकड़े गए लोगों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मालूम यह पड़ा कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति बरेली ज़िले के रहने वाले हैं और तीनों शातिर ट्रक लुटेरे हैं जो ट्रांसपोर्टर के काम के बहाने ट्रक से माल लोड कर एक ज़िले से दूसरे ज़िले में ले जाकर खाली करते हैं और लौटते वक्त किसी खाली ट्रक को देखने के बाद उसे लूट लेते थे।
लूट के बाद उस ट्रक को दूसरे रंग में पेंट करने के बाद ट्रक का नंबर के साथ ही चेचिस नंबर भी बदल देते हैं और उनको किसी दूसरे के हाथ बेचने का काम करते हैं। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया की। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ में मालूम पड़ा की। कुछ दिनों पहले कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एनएच 28 नेदुला चौराहे से एक ट्रक लूटा गया था। और पकड़े इन्हीं लुटेरों ने ट्रक को लूटा था। जो ट्रक भी पुलिस ने बरामद किया और चोरी करके ले जा रहे हैं एक और ट्रक को भी पुलिस ने बरामद किया है।
वहीं मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इन लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए बारह ट्रक के साथ ही 315 बोर का दो तमंचा और एक खोखा बरामद किया है। जबकि इन शातिर ट्रक लुटेरो के दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है।