scriptवाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार | three criminals arrested during vehicle checking news in Hindi | Patrika News
संत कबीर नगर

वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक रोककर चेकिंग करना चाहा तभी तीन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।

संत कबीर नगरNov 03, 2017 / 01:09 pm

Akhilesh Tripathi

Criminals arrested

अपराधी गिरफ्तार

संतकबीरनगर. जिले में हाईवे से ट्रक को लूटने वाले गैंग के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है, जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठा कर दो लुटेरे मौके से फरार हो गए। गुरूवार देर रात कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक रोककर चेकिंग करना चाहा तभी तीन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने अपना बचाव करते हुए तीन लोगों को धर दबोचा। जबकि दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए ।
पकड़े गए लोगों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मालूम यह पड़ा कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति बरेली ज़िले के रहने वाले हैं और तीनों शातिर ट्रक लुटेरे हैं जो ट्रांसपोर्टर के काम के बहाने ट्रक से माल लोड कर एक ज़िले से दूसरे ज़िले में ले जाकर खाली करते हैं और लौटते वक्त किसी खाली ट्रक को देखने के बाद उसे लूट लेते थे।
लूट के बाद उस ट्रक को दूसरे रंग में पेंट करने के बाद ट्रक का नंबर के साथ ही चेचिस नंबर भी बदल देते हैं और उनको किसी दूसरे के हाथ बेचने का काम करते हैं। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया की। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ में मालूम पड़ा की। कुछ दिनों पहले कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एनएच 28 नेदुला चौराहे से एक ट्रक लूटा गया था। और पकड़े इन्हीं लुटेरों ने ट्रक को लूटा था। जो ट्रक भी पुलिस ने बरामद किया और चोरी करके ले जा रहे हैं एक और ट्रक को भी पुलिस ने बरामद किया है।
वहीं मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इन लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए बारह ट्रक के साथ ही 315 बोर का दो तमंचा और एक खोखा बरामद किया है। जबकि इन शातिर ट्रक लुटेरो के दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो