scriptहैदराबाद: दिशा के पिता ने बयां किया दर्द- कठिनाइयों में कट रहा हमारा जीवन | Hyderabad encounter: Father of veterinary statement over rape case | Patrika News
क्राइम

हैदराबाद: दिशा के पिता ने बयां किया दर्द- कठिनाइयों में कट रहा हमारा जीवन

तेलंगाना सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपी गई
इस बीच दिशा के पिता ने बयां किया अपना दर्द, हम अभी भी कठिनाई भरा जीवन यापन कर रहे हैं

Dec 11, 2019 / 12:54 pm

Mohit sharma

k.png

नई दिल्ली। तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में पशु चिकित्सक दिशा (काल्पनिक नाम) के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के बाद आरोपियों के एनकाउंटर से संबंधित मामले की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को सौंप दी है।

वहीं, इस बीच दिशा के पिता ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा है कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। अपराधी मारे जा चुके हैं, लेकिन हम अभी भी कठिनाई भरा जीवन यापन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिशा का पिता ने यह बयान सुप्रीम कोर्ट में एनएचआरसी की रिपोर्ट को सबमिट करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।

प्याज की बढ़ती कीमतों पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार की नीतियों को ठहराया दोषी

https://twitter.com/hashtag/Telanganaencounter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एनएचआरसी टीम को सभी विवरण प्रस्तुत किए, जो छह दिसंबर के एनकाउंटर की जांच कर रही है। पुलिस ने शादनगर शहर के पास चटनपल्ली में इस जघन्य अपराध में शामिल सभी चार आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। पुलिस ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद के पास 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में उनके द्वारा की गई जांच का सारा ब्योरा भेज दिया है। एनएचआरसी की सात सदस्यीय टीम ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन एनकाउंटर से संबंधित अपनी जांच जारी रखी।

खुलासा: देश के इस शहर में तैयार किए जा रहे निर्भया केस के लिए खास फांसी के फंदे, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

एनएचआरसी ने सात दिसंबर को अपनी जांच शुरू की थी और इसने अब तक सभी चार मारे गए आरोपियों और पीड़ित के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। आयोग की टीम ने उस जगह का दौरा भी किया है, जहां पर अपराध हुआ था। इसके साथ ही वह महबूबनगर स्थित उस सरकारी अस्पताल भी पहुंचे, जहां आरोपियों के शव रखे गए थे। तेलंगाना हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को शवों को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए इस संबंध में गहन जांच की मांग करने वाली कुछ याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अदालत ने अधिकारियों को 13 दिसंबर तक शवों को संरक्षित करने का निर्देश दिया था।

Hindi News / Crime / हैदराबाद: दिशा के पिता ने बयां किया दर्द- कठिनाइयों में कट रहा हमारा जीवन

ट्रेंडिंग वीडियो