मृतक स्टूडेंट का नाम बजरंगी है। आरोप स्कूल का चेयरमैन है। मृतक के घर वालों ने बताया कि दो महीने पहले ही बजरंगी का एडमिशन करवाया गया था। वहीं घटना के बाद आरोपी स्कूल में ताला बंद कर फरार हो गया है। बताया जाता है कि शनिवार को घर का मोबाइल फोन बनवाने बजरंगी बाजार गया था। इस बीच बजरंगी को सिगरेट पीते हुए टीचर ने देख लिया। इसके बाद स्टूडेंट को टीचर ने स्कूल ले गया।
Video: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बंदूक के दम पर डिलीवरी एजेंट से लूट, बदमाशों ने छीना पैसों से भरा बैग
इलाज के दौरान मौतमृतक के घर वालों आरोप लगाया है कि टीचर ने छात्र को बेल्ट से बहुत पीटा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। आनन – फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद बजरंगी ने दम तोड़ दिया।