scriptमोबाइल पर पॉर्न देखने का शौकीन था बेटा, मां ने लगाई डांट तो कर ली आत्महत्या | Son commited suicide after mother scolded him for searching porn | Patrika News
क्राइम

मोबाइल पर पॉर्न देखने का शौकीन था बेटा, मां ने लगाई डांट तो कर ली आत्महत्या

मां को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने छात्र का मोबाइल छीन कर कहीं रख दिया, जिससे नाराज छात्र ने यह घातक कदम उठा लिया।

Jun 28, 2018 / 12:50 pm

Mohit sharma

commited suicide

वक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 16 साल के छ़ात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि छात्र पॉर्न वीडियो देखने का शौकीन था और देर रात तक अपने फोन में लगा रहता था। मृतक की मां को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने छात्र का मोबाइल छीन कर कहीं रख दिया, जिससे नाराज छात्र ने यह घातक कदम उठा लिया।

अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में लश्कर, खुफिया जानकारी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना कोलकाता के गरिया इलाके की है। जादवपुर विद्यापीठ में पढ़ने वाले सैकत बोरल नाम के इस छात्र को 12वीं में 83 प्रतिशत अंक मिले थे। इससे खुश होकर उसके पिता ने उसको एक स्मार्टफोन लाकर दे दिया। सैकत की मां ने बताया कि हमने उससे कहा था कि अगर वह परीक्षा में अच्छे अंक लाता है तो हम उसको एक अच्छा फोन खरीदकर देंगे। शुरुआत में तो वह फोन में गेम आदि खेलने लगा, लेकिन बाद में उसका अधिकांश समय फोन के साथ ही कटने लगा। अब जब तक स्कूल नहीं खुले तब तक तो सब ठीक रहा, लेकिन जैसे ही गर्मी की छुट्टियां खत्म हुई तो उन्होंने उसके माता-पिता ने मोबाइल के अधिक इस्तेमाल पर ऐतराज जताया। जानकारी के अनुसार सैकत रात-रात भर जाग कर फोन में व्यस्त रहता था। एक दिन जब उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर देखा तो उसमे कोई आपत्तिजनक वीडियो चल रहा था। ऐसे में मां ने उससे ऐसी वीडियो देखने से मना किया और डांट कर फोन अपने पर रख लिया।

दिल्ली में ब्लैक आउट के आसार, पॉवर प्लांट के पास केवल दो दिन का कोयला स्टॉक

मां की डांट के बाद सैकत गुमसुम हो गया। मोबाइल जाने के बाद उसने ठीक से खाना भी नहीं खाया। फिर वह अपने छोटे भाई के साथ सोने चला गया। अब जब सैकत सुबह ट्यूशन के लिए भी नहीं उठा तो उसकी मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर जब उसने खिड़की से देखा तो सैकत फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उसको हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

Hindi News / Crime / मोबाइल पर पॉर्न देखने का शौकीन था बेटा, मां ने लगाई डांट तो कर ली आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो