बता दें कि बीते कई महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीती रात सिंघू बॉर्डर पर हुई एक हत्या का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पंजाब का रहने वाला था मृतक
हरियाणा पुलिस के मुताबिक सिंघू बॉर्डर पर मारे गए शख्स की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहना वाला एक मजदूर है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मौके से मिले कई सुराग
पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जांच की जा रही है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। शव का पोर्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमें कई लोगों पर संदेह है, जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सिंघू बॉर्डर पर बीती रात एक व्यक्ति की बर्बरता से हत्या कर दी गई। इस बर्बरता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक खून से लथपथ पड़ा हुआ है, जिसके हाथ और पांव कटे पड़े हैं।