अंसार गजवात-उल-हिंद से था संबंध
डीजीपी दिलबाग सिंह ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा कि शोपियां के दरमदोरा गांव में चार आतंकवादियों को मारा गया है। ये सभी स्थानीय थे और इस्लामिक स्टेट से प्रेरित अंसार गजवात-उल-हिंद संगठन से ताल्लुक रखते थे। अंसार गजवात-उल-हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा ( Zakir Musa) को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल में 24 मई को मुठभेड़ में मार गिराया था।
अमरीका-ईरान में तनाव बढ़ा, भारत ने बंद किया ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल
चारों आतंकियों की हुई शिनाख्त शोपियां में मारे गए आतंकवादियों की पहचान शौकत अहमद मीर, रफी हसन मीर, सुहेल अहमद भट और अब्दुल अजाद अहमद के रूप में की गई है। डीजीपी ने कहा कि इनकी अगुवाई पुलवामा जिले का शौकत अहमद मीर कर रहा था। मारे गए सभी कई आतंकी पहले से कई आतंकी वारदातों में वॉन्टेड थे।जम्मू कश्मीर पुलिस को लंबे समय से मीर की तलाश थी। उसके खिलाफ सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ आम लोगों पर हमले का भी मामला दर्ज था। शिखार्ड में गार्ड पोस्ट पर गोलीबारी, सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, बशीर अहमद डार की हत्या, अल्ताफ अहमद पर गोलीबारी समेत कई मामलों में पुलिस उसे सरगर्मी से खोज रही थी।