scriptबालोतरा में कपड़ा फैक्ट्री की तलाशी, ब्रांडेंड कंपनी का 2564 मीटर नकली कपड़ा बरामद, एक गिरफ्तार | Search of cloth factory in Balotra, 2564 meters of fake cloth of branded company recovered, one arrested | Patrika News
क्राइम

बालोतरा में कपड़ा फैक्ट्री की तलाशी, ब्रांडेंड कंपनी का 2564 मीटर नकली कपड़ा बरामद, एक गिरफ्तार

ब्रांडेड कंपनी का 2564 मीटर नकली कपड़ा बरामद किया है। कपड़ा बेचने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया

बाड़मेरAug 29, 2024 / 10:26 pm

Mahendra Trivedi

copyright act case arrest
बालोतरा पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत कपड़ा फैक्ट्री की तलाशी की कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनी का 2564 मीटर नकली कपड़ा बरामद किया है। कपड़ा बेचने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया।

कंपनी कार्मिकों के साथ पुलिस की दबिश

जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि रेमण्ड कम्पनी का नकली कपड़ा रखने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक वृत्त बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। थानाधिकारी व टीम ने कम्पनी अधिकृत कर्मचारियों के साथ एस. एस. इंडस्ट्रीज बालोतरा में दबिश देकर तलाशी ली। फैक्ट्री में विभिन्न प्रकार के कपड़ों के बीच रेमण्ड कम्पनी का मार्का लगे नकली कपड़े की 30 गांठें मिली। कम्पनी की ओर से रेमण्ड मार्का लगा कपड़ा बाहर प्रोसेसिंग नहीं करवाया जाता है।

नकली कपड़े की 30 गांठे जब्त

कपड़े की 30 गांठें, जिसमें करीब 2564 मीटर कपड़ा है। इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख आंकी गई है। पुलिस ने कपड़ा जब्त करते हुए तेजसिंह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी गूगड़ी पुलिस थाना पचपदरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Crime / बालोतरा में कपड़ा फैक्ट्री की तलाशी, ब्रांडेंड कंपनी का 2564 मीटर नकली कपड़ा बरामद, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो