scriptSushant Singh Death suicide case के बाद बांद्रा DCP के संपर्क में थी रिया, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा | Riya Chakraborty was in touch with Bandra DCP after Sushant's death | Patrika News
क्राइम

Sushant Singh Death suicide case के बाद बांद्रा DCP के संपर्क में थी रिया, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स ने मुंबई पुलिस पर भी सवालिया निशाना लगा दिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती लगातार ब्रांदा डीसीपी के संपर्क में थीं

Aug 07, 2020 / 09:02 pm

Mohit sharma

jk.jpg

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले ( Sushant Singh Rajput suicide case )
में जैसे-जैसे नए खुलासे हो रही हैं, वैसे-वैसे अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ( Actress Riya Chakraborty ) की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सामने आए रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स ( Call details ) ने मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) पर भी सवालिया निशाना लगा दिया है। दरअसल, रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स ( Riya Chakraborty’s call details ) से कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death Case ) की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती लगातार ब्रांदा डीसीपी ( Branda DCP ) के संपर्क में थीं। इस दौरान रिया के डीसीपी को कई बार फोन भी किया था।

 

रिया ने DCP से चार बार फोर पर की थी बात

रिया चक्रवर्ती की कॉल डिलेल्स से पता चला है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री ने बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को चार बार फोन किया था। यही नहीं रिया ने एक मैसैज के माध्यम से भी डीसीपी से संपर्क किया था। सामने आई जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने 21 जून को बांद्रा डीसीपी को फोन किया था और दोनों के बीच 28 सेकेंड तक बात हुई थी। असके बाद रिया ने 22 जून को डीसीपी के लिए एक मैसेज छोड़ा था। मैसेज के बाद 22 तारीख को ही डीसीपी अभ‍िषेक त्रिमुखे ओर रिया के बीच लगभग 29 सेंकेंड तक बात हुई थी। इसके आठ दिन बात एक बार फिर दोनों के बीच फोन पर लगभग 66 सेकेंड बातचीत हुई। हालांकि इसके कई दिनों बात तक दोनों में फोन पर कोई बात नहीं हुई। हालांकि 18 जुलाई को रिया ने एक बार फिर डीसीपी को कॉल किया था।

मुंबई पुलिस ने सफाई दी

वहीं, रिया चक्रवर्ती और बांद्रा डीसीपी के बीच हुई बातचीत को लेकर मुंबई पुलिस ने सफाई दी है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह मामला उस समय कहा है, जब रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन और सांताक्रूज बुलाया गया था। मुंबई पुलिस का कहना है कि रिया के बयान दर्ज करने के लिए उनको पुलिस स्टेशन बुलाया गया था और दोनों के बीच बातचीत भी उसी सिलसिले में हुई थी।

Hindi News / Crime / Sushant Singh Death suicide case के बाद बांद्रा DCP के संपर्क में थी रिया, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो