scriptDiwali 2022 : मेरठ आने वाले वाहन चालक कृपया ध्यान दें! रात 12 बजे से लागू होगा डायवर्जन प्लान | Diversion plan implemented from tonight in Meerut on the occasion of Diwali | Patrika News
मेरठ

Diwali 2022 : मेरठ आने वाले वाहन चालक कृपया ध्यान दें! रात 12 बजे से लागू होगा डायवर्जन प्लान

Deepawali 2022 मेरठ आने वाले लोगों के लिए खास खबर है। आज से मेरठ में सभी मार्गों पर रूट परिवर्तन लागू किया जाएगा। यह रूट परिवर्तन आज 21 अक्टूबर रात 12 बजे से 27 अक्टूबर तक रहेगा। दीवाली के मौके पर आज से ट्रैफिक विभाग ने जिलों के व्यस्त बाजारों की कमान संभाल ली है। मेरठ शहर में पिछले कई दिनों से लोग जाम के झाम से जूझ रहे हैं।

मेरठOct 21, 2022 / 07:19 pm

Kamta Tripathi

Diwali 2022 : मेरठ आने वाले कृपया ध्यान दें! रात 12 बजे से लागू होगा डायवर्जन प्लान

Diwali 2022 : मेरठ आने वाले कृपया ध्यान दें! रात 12 बजे से लागू होगा डायवर्जन प्लान

Deepawali 2022 मेरठ महानगर में आज रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों के लिए रूट बदल दिया जाएंगे। यातायात पुलिस ने आज 21 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसके अनुसार शहर में पांच दिन रात दो बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। बेगमपुल से खूनी पुल तक भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। आबूलेन में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद किया गया है। मेरठ यातायात पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक 22 अक्टूबर की सुबह सात बजे से मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से भैसाली बस अड्डे पर आने वाले वाहन और रोडवेज बसें जीरो माइल चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से दायीं ओर मुड़कर एसडी सदर स्कूल के सामने से मुड़कर सदर थाने के पास से भैसाली बस अड्डे पहुंचेगी।
जीरो माइल चौराहे से बेगमपुल-भैसाली बस अड्डे की तरफ तथा हापुड़ रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। दीवाली के लिए खरीदारी के चलते शहर भीषण जाम से जूझ रहा है। माल रोड से बिजली बंबा बाईपास तक रात तक वाहन रेंगते रहे। आबूलेन और सदर बाजार भी भयंकर जाम से जूझ रहा है। यातायात पुलिस व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें

Police Commemoration Day 2022 : कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को किया सम्मानित

बुढाना गेट, बच्चा पार्क, अहमद रोड, ईव्ज चौराहा, लाला का बाजार, खैरनगर चौपला, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, बहादुर मोटर्स, मेट्रो प्लाजा, भूमिया का पुल, टीपी नगर, लिसाड़ी गेट चौराहा लंबे जाम से जूझ रहा है। कंकरखेड़ा बाईपास और परतापुर तिराहे पर जाम लगा है। शाप्रिक्स माल से बिजली बंबा पुलिस चौकी तक पहुंचने में लोगों को कई घंटे लग रहे हैं।

Hindi News / Meerut / Diwali 2022 : मेरठ आने वाले वाहन चालक कृपया ध्यान दें! रात 12 बजे से लागू होगा डायवर्जन प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो