scriptबिजनेसमैन राज कुंद्रा को बड़ा झटका, 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे | Raj Kundra pornography case Court decision today on extending or ending the custody | Patrika News
क्राइम

बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बड़ा झटका, 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे

100 पोर्न मूवीज से अब तक करोड़ों की कमाई, राज कुंद्रा मामले में पूछताछ के दौरान अब तक हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Jul 23, 2021 / 02:38 pm

धीरज शर्मा

814.jpg
नई दिल्ली। अश्लील फिल्मों ( Porn Film ) के कथित निर्माण और ऐप के जरिए इन फिल्मों के प्रदर्शन मामले में मुंबई ( Mumbai Court ) की एक अदालत ने भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) के पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra ) की पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। उनके साथ रयान थोर्पे को भी इतने ही दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
दरअसल इससे पहले 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया था। ये मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई।

मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और रयान थोरपे को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और अश्लील फिल्मों के निर्माण से संबंधित मामले में 7 दिन की और पुलिस हिरासत मांगी है। पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में कई एंगल से पूछताछ बाकी है।
मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बताया कि पुलिस को आशंका है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया गया। यही कारण है कि राज कुंद्रा के यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए। पुलिस ने ये भी बताया कि राज कुंद्रा के लैपटॉप से 50 से ज्यादा पोर्न वीडियो क्लिप भी मिले हैं।
इस इस मामले में मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) का आरोप है कि अश्लील सामग्री, कुंद्रा के स्वामित्व वाली आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बनाई जा रही थी, इसके बाद इस अश्लील सामग्री या फिल्मों को ‘हॉटशॉट्स’ ऐप पर अपलोड कर दिया जाता था। हिरासत में लिए जाने के बाद से पूछताछ में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। इनमें 100 पॉर्न फिल्मों से लेकर करोड़ों की तक की कमाई शामिल है।
यह भी पढ़ेँः मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

https://twitter.com/ANI/status/1418483425577558020?ref_src=twsrc%5Etfw
पूछताछ में हुए ये खुलासे
बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की हिरासत में हैं।
इस पूरे पोर्न रैकेट को लेकर अब तक कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। पूछताछ में ये ये पता चला है कि डेढ़ वर्ष में राज कुंद्रा ने 100 से ज्यादा पोर्न मूवीज (Porn Movies) बनाई थीं और इनसे करोड़ों रुपयों की कमाई की थी।
कुंद्रा के वियान ऑफिस से मिली कई जानकारियां
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के अंधेरी वेस्ट स्थित वियान (Viaan) ऑफिस पर छापा मारा। इस ऑफिस से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल इस ऑफिस से पुलिस के हाथ जो डेटा लगा है उससे ये साफ होता है कि कुंद्रा ने 100 से ज्यादा भी अश्लील फिल्में बनाई हैं।
दरअसल क्राइम ब्रांच के हाथ टैराबाइट (terabytes) में डेटा लगा है। जो बताता है कि बड़े स्तर पर पोर्न फिल्में बनाने का काम किया जा रहा था। इतना ही नहीं, बहुत सारा डेटा तो डिलीट भी किया जा चुका है, जिसे क्राइम ब्रांच फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से रिकवर करने में जुटी है।
2019 से अश्लील फिल्मों का कारोबार
पुलिस ने अब तक की पूछताछ में ये बात साफ की है कि राज कुंद्रा वर्ष 2019 से अश्लील फिल्मों का कारोबार कर रहे हैं।

अगस्त 2019 से अब तक 100 से ज्यादा पोर्न फिल्में बना चुके। क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन फिल्मों के जरिए कुंद्रा ने करोड़ों में कमाई की।
ऐप के करीब 20 लाख सब्सक्राइबर
जिन ऐप पर इन अश्लील फिल्मों को अपलोड किया जाता है, उनके 20 लाख के आसपास सब्सक्राइबर थे और इसी वजह से कुंद्रा को करोड़ों की कमाई होती थी।
इस वजह से बनाई ऐप
क्राइम ब्रांच के मुताबिक राज कुंद्रा ने जानबूझकर इस तरह के कंटेट को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया बल्कि इसके लिए ऐप बनाई। दरअसल ऐप का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है। इसके अलावा वेबसाइट को बंद भी कर दिया जाता है, लेकिन ऐप के साथ ऐसा नहीं होता।
यही नहीं पूछताछ में क्राइम ब्रांच को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि कुछ मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो इस तरह की फिल्मों में ही काम करती हैं और कुंद्रा उनका इस्तेमाल करते हैं।
जांच में सहयोग ना करने का आरोप
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को फैसला आना है। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आरोप लगे होने के बावजूद राज कुंद्रा में जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ज्यादा सवालों के वो जवाब ही नहीं देते और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते रहते हैं।
कुंद्रा ने पुलिस से कहा है कि उन्होंने कभी कोई पोर्न मूवी नहीं बनाई। हालांकि, क्राइम ब्रांच का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। ऐसे में अब हर किसी की नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
यह भी पढ़ेँः राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ का बयान, कहा-अश्लील नहीं, ये बोल्ड वीडियोज हैं

गिरफ्तारी से बचने के लिए दी 25 लाख रिश्वत
इससे पहले इस खबर ने भी सभी चौंका दिया कि राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को 25 लाख रुपए की रिश्वत भी दी। दरअसल राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में एक फरार आरोपी ने इस बात का दावा किया।
आरोपी यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर दिए थे। यश के इस दावे के बाद पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है।

Hindi News / Crime / बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बड़ा झटका, 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो