scriptपंजाब: डेराबस्सी में फार्मा फैक्टरी में विस्फोट, हादसे में 15 घायल और 4 की हालत नाजुक | Punjab: explosion in pharma factory in Derabassi, 15 injured | Patrika News
क्राइम

पंजाब: डेराबस्सी में फार्मा फैक्टरी में विस्फोट, हादसे में 15 घायल और 4 की हालत नाजुक

पंजाब के डेराबस्सी के निकट सैदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में धमाका
बड़ा धमाका फार्मा कंपनी की यूनिट नंबर 2 में शनिवार को हुआ
इस हादसे में 10 से 15 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए

Aug 25, 2019 / 10:15 am

Mohit sharma

c4.png

नई दिल्ली। पंजाब के डेराबस्सी के निकट सैदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।

यहां नेक्टर लाइफसाइंसेज नाम की एक फार्मा कंपनी की यूनिट नंबर 2 में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ।

यह धमाका कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में हुआ। इस हादसे में 10 से 15 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

 

c1.png

हादसे में कंपनी में रखी मशीनरी और 2 मंजिला इमारत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार धमाका इतना जबरर्दस्त था कि 100 मीटर दूर तक की इमारतों के शीशे टूट गए। यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे के आसपास हुआ।

धमाके के समय कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में लगभग 17—18 मजूदर काम कर रहे थे।

अरुण जेटली के निधन से दुखी सोनिया गांधी, पत्नी संगीता को लिखा भावुक पत्र

 

c1.png

अचानक हुए इस भीषण हादसे में बिल्डिंग की दीवारें और पिलर्स भरभरा कर गिर गए।

हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पगाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह विस्फोट प्लांट के

रिएक्टर फटने की वजह हुआ। धमाके साथ मिक्स साल्वेंट से भरे हुए टैंकर की चादर फट गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि टैंकर में आग नहीं लगी।

राजकीय सम्मान के साथ विदा होंगे अरुण जेटली, निगम बोध घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार

 

c3.png

वहीं, केमिकल फैल जाने की वजह से लोगों की बॉडी और आंखों में चुभन व जलन की शिकायत आई।

इस दौरान बिल्डिंग के मलबे में दबकर 15 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से 7 को सिविल अस्पताल डेराबस्सी में भर्ती कराया गया है।

 

Hindi News / Crime / पंजाब: डेराबस्सी में फार्मा फैक्टरी में विस्फोट, हादसे में 15 घायल और 4 की हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो