महिला के बच्चे व पति रोते-चिल्लाते रह गए लेकिन दरिंदों को न जरा सी भी शर्म नहीं आई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना आंध्रप्रदेश के बापटेला जिले की है. पीड़ित परिवार गुंटुर से कृष्णा जिले जा रहा था. यह घटना शनिवार देर रात की है. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के दौरान जख्मी पति ने रेलवे पुलिस के जवानों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन किसी ने उस परिवार की मदद नहीं की. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः 10वीं की छात्रा से गैंगरेप मामले में विधायक पुत्र के खिलाफ नहीं मिले सबूत, हटाया नाम
मुख्यमंत्री और महिला आयोग ने मांगा जवाब
घटना की पुष्टि करते हुए बापटला जिले के एसपी वकुल जिंदल ने बताया कि तीनों आरोपियों ने नशे की हालत में उसके पति के साथ मारपीट की और महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में एक किशोर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री वाईएस जगन और आंध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष वसीरेड्डी पद्मा ने रविवार को पूरे घटनाक्रम पर जानकारी मांगी है. सीएम ने निर्देश दिया है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले. पीड़िता को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में ट्रांसफर कर दिया गया.