क्राइम

Delhi Violence: हाई कोर्ट का निर्देश हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश- हिंसा में मारे गए सभी लोगों के पोस्टमार्टम की हो वीडियोग्राफी
HC ने अस्पतालों को 11 मार्च तक किसी भी अज्ञात शव का समापन नहीं करने का निर्देश दिया

Mar 06, 2020 / 07:33 pm

Mohit sharma

Delhi Violence: हाई कोर्ट का निर्देश हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध के चलते राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा ( Delhi Violence ) को लेकर बड़ी खबर आई है। अब दिल्ली हिंसा ( Violence in Delhi ) में मारे गए सभी लोगों लोगों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी ( Videography of Postmortem ) की जाएगी। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court ) ने शुक्रवार को सभी सरकारी हॉस्पिटल्स ( Goverment Hospitals ) को निर्देश दिया कि दिल्ली हिंसा में मारे गए सभी लोगों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए।

कोरोना वायरस: केंद्र सरकार की एडवाजरी, मंत्रालयों और विभागों में बंद हो बायोमेट्रिक अटेंडेंस

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने अस्पतालों को 11 मार्च तक किसी भी अज्ञात शव का समापन नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों को सभी मृतकों के डीएनए नमूने सुरक्षित रखने को कहा गया है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति आई. एस. मेहता ने यह फैसला सुनाया है।

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, देश के इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

पीठ लापता लोगों से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिनमें एक हमजा नामक व्यक्ति भी शामिल है। हमजा के बहनोई अंसारी एम. आरिफ राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वोत्तर इलाके में 23 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान हमजा के लापता होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचे थे। हिंसा में मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंच चुकी है।

Coronavirus: हर छींक का मतलब कोरोना नहीं, कैसे करें पहचान?

इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सरकारी मुर्दाघरों में रखे गए सभी अज्ञात शवों की तस्वीरों सहित उनकी तमाम जानकारी प्रकाशित करे। इसके साथ ही अदालत ने पुलिस को आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्टमार्टम और डीएनए नमूनों सहित विशिष्ट जानकारी प्रकाशित करने का भी आदेश दिया है।

Hindi News / Crime / Delhi Violence: हाई कोर्ट का निर्देश हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.