पकड़ा गया बावरिया गैंग बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में यह सभी 6 लोग बावरिया गिरोह के हैं और बेहद खतरनाक है। यह लोग कई जनपदों में लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे थे। यह लोग अपने साथ कुछ महिलाओं को भी रखते थे। दिन के उजाले में यह गिरोह फेरी लगा कर घरों की
रेकी करता था। इनके घरों की महिलाएं भीख मांगने के बहाने घरों के अंदर जाकर इस बात का भेद लेती थी कि घर में कितने पुरुष हैं, घर में जेवर-नकदी रखने की जगह कौन सी है, घर में घुसने का सही रास्ता क्या है। इस तरह का भेद लेकर वह अपने गिरोह के पुरुषों को जानकारी देती थी। फिर रात के अंधेरे में उन घरों में घात लगाकर लूटपाट की घटना को अन्जाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए जेवरात, नकदी असलहे भी बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए इस गैंग के सभी अपराधी बेहद खुंखार तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। इस गैंग की खास बात ये है कि इसमें पुरुषों के अलावा औरतें भी शामिल हैं। जो वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी करती थीं।
गैंग बेहद खतरनाक वहीं बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि यह गैंग बेहद खतरनाक तरीके से वारदात को अंजाम देता था। इस गैंग में आदमियों के अलावा उनकी औरतें भी शामिल हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले यह और इनकी औरतें इलाके की रेकी करते हैं। एसपी ने बताया कि यह गैंग ऐसे घरों को निशाना बनाते हैं जो गांव से बाहर बने हो या जिस घर में मर्दों की संख्या कम हो। जब इनको ऐसा कोई घर मिल जाता है तो यह लोग रात में एक साथ धावा बोल देते हैं। दैनिक लोग घर पर लूटपाट करने के अलावा सभी सदस्यों की जमकर पिटाई भी करते हैं।
पुलिस टीम को मिला ईनाम एसपी ने बताया कि अभी हाल ही में इन लोगों ने रामनगर थाना क्षेत्र में एक वारदात को अंजाम दिया था जहां घर पर पति पत्नी को इतना मारा कि हुए मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए। उसके बाद यह लोग वहां लूट करके फरार हो गए। बाराबंकी पुलिस ने इस गैंग को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस गैंग के चार अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। इस गैंग के गिरफ्त में आने के बाद उन्नाव, सीतापुर और फैजाबाद के तीन जनपदों के कई केसों के अलावा बाराबंकी के चार केसों पर वर्कआउट किया जाएगा। एसपी के मुताबिक पुलिस टीम की सफलता पर डीजीपी ने एक लाख, डीआईजी रेंज ने पचास हजार इसके अलावा मेरी तरफ से पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस आगे भी इस तरह के ऑपरेशन जारी रखेगी, जिससे कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।