कश्मीर में फिर आतंक फैलाना चाह रहा पाक
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर नरवाल में हुए धमाके और बरामद परफ्यूम आईईडी के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप जानते है कि आतंकवादी की जननी कहा जाने वाला हमारा पड़ोसी बदनाम है। वह आतंकवाद पैदा करने के लिए अलग-अलग और पालने के लिए बदनाम है। जम्मू में दम तोड़ चुके आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने के लिए यह हरकतें पाकिस्तान करवा रहा है।
शिक्षक से आतंकी बने आरिफ के पास मिला परफ्यूम आईईडी
उन्होंने बताया कि जम्मू के नरवाल में 21 जनवरी को दो आईडी ब्लास्ट हुए थे। जम्मू पुलिस ने इस मामले को सुलझा दिया है। उन्होंने इस हमले में शामिल लोगों को भी पकड़ा है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने आरिफ नाम के आतंकवादी को पकड़ा है जो रियासी का रहने वाला है। आरिफ पहले शिक्षक था, लेकिन पिछले 3 साल से वह लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में था। आरिफ पाकिस्तान में हैंडलर के संपर्क में था। आरिफ के मामा कासिम पाकिस्तान में है।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर चुका था गिरफ्तार आतंकी
आरिफ के पास से परफ्यूम आईईडी मिली है, जो परफ्यूम की बोतल की तरह दिखती है और अगर उसे इस्तेमाल किया गया तो वह फट जाती है। गिरफ्तार किए गए आतंकी ने शहर के कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों की रेकी की थी। जो आईडी इस मामले में इस्तेमाल हुई वो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ड्रोन से भेजी गई थी। कटरा बस ब्लास्ट में भी आरिफ ने ही बस में आईईडी आरिफ ने ही लगाई थी।
Perfume IED काफी खतरनाक
जम्मू कश्मीर में पुलिस ने पहली बार किसी आतंकी से Perfume IED बरामद किया है। परफ्यूम बोतल जैसा दिखने वाला यह खतरनाक हथियार कई लोगों की जान ले सकता है। इसके धमाके में गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ सकते हैं। इस खतरनाक हथियार को खोलने या फिर इस पर दवाब पड़ने पर यह ब्लास्ट कर जाता है। जिससे जानमाल का भारी नुकसान होता है।
यह भी पढ़ें – जम्मू के नरवाल इलाके में 2 विस्फोट 6 लोग घायल, सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन जारी