पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीन चोर दूसरे राज्य अपराधकर्मी हैं। इनका नाम मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद तालिब खान हैं। बीते छह महीने में इस गिरोह ने पटना के शास्त्रीनगर, दानापुर पाटलिपुत्र, राजीव नगर और दीघा थाना क्षेत्र में चोरी में 21 वारदात को अंजाम दिया था।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस घटना जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह चोरी के आभूषण को आभूषण विक्रेताओं को भेज देता था और वो इसे गलाकर मुनाफा कमाने में लग जाते थे। पुलिस इस गिरोह से 560 ग्राम सोना, 1 किलो 95 ग्राम चांदी, 1 लाख 41000 नगद के अलावा चोरी के काम में लाए जाने वाले कटर, छेनी हथौड़ी भी बरामद किया है।
दिल्ली में एक और लिव-इन पार्टनर की हत्या, 7 साल तक साथ रहने के बाद महिला को मार डाला
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े हुए हैं। एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था जिसके सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए पांच आभूषण विक्रेताओं के परिजन भारी संख्या में थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस और आभूषण विक्रेताओं के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की से लेकर हाथापाई शुरू हो गई थी।