scriptदिल्ली गैंगरेप के दोषी ने ‘डेथ वॉरंट’ को दी चुनौती, निर्भया की मां ने कानून पर जताया भरोसा | Nirbhaya gang-rape: Victim's Mother Asha Devi keep confidence in law | Patrika News
क्राइम

दिल्ली गैंगरेप के दोषी ने ‘डेथ वॉरंट’ को दी चुनौती, निर्भया की मां ने कानून पर जताया भरोसा

फांसी की तारीख नजदीक आते देख निर्भया के आरोपियों ने बचाव के लिएप्रयास शुरू किए
गैंगरेप के चारों आरोपियों में से एक मुकेश ने ‘डेथ वॉरंट’ को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी
मुकेश ने कोर्ट से निचली अदालत से उसके खिलाफ जारी इस वारंट को निरस्त करने की मांग की

Jan 15, 2020 / 02:08 pm

Mohit sharma

ff.png

नई दिल्ली। फांसी पर लटकाए जाने की तारीख नजदीक आते देख निर्भया गैंगरेप ( Nirbhaya Gang Rape )
के आरोपियों ने बचाव के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिय हैं।

गैंगरेप के चारों आरोपियों में से एक मुकेश ने ‘डेथ वॉरंट’ को दिल्ली हाई कोर्ट ( Delhi High Court ) में चुनौती दी है। मुकेश ने कोर्ट से निचली अदालत से उसके खिलाफ जारी इस वारंट को निरस्त करने की मांग की है।

वहीं, निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि इस केस में सबकुछ स्पष्ट हो चका है।

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) और हाई कोर्ट भी सारी जानकारी है। ऐसे में उनको पूरा यकीन है कि दोषी मुकेश की याचिका खारिज की जाएगी।

नागरिकता कानून को लेकर जन जागरण अभियान अभियान चलाएगी भाजपा

https://twitter.com/ANI/status/1217325210212302848?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि दोषी मुकेश ने एडवोकेट वृंदा ग्रोवर के माध्यम से याचिका दायर कर 7 जनवरी को निचली अदालत से जारी डेथ वारंट को खारिज करने का अनुरोध किया गया है।

यह याचिका जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल की बेंच के सामने सुनवाई के लिए लगी है।

याचिका में मुकेश के ओर से कहा गया है कि उसने राष्ट्रपति और दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के समक्ष भी मर्सी पिटीशन ( Mercy Petition ) फाइल की है।

दिल्ली: बदरपुर से आप विधायक नारायण शर्मा का इस्तीफा, पार्टी पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप

hj.png

तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा के बीच जलीकट्टू का आगाज, 700 सांड़ ले रहे भाग

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों विनय कुमार और मुकेश द्वारा दायर की गई उपचारात्मक (क्यूरेटिव) याचिकाओं को खारिज कर दिया।

इन दोषियों ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा पर सवाल उठाते हुए याचिकाएं दायर की थी।

ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा को बाद में हाईकोर्ट और शीर्ष अदालत ने भी बरकरार रखा था।

Hindi News / Crime / दिल्ली गैंगरेप के दोषी ने ‘डेथ वॉरंट’ को दी चुनौती, निर्भया की मां ने कानून पर जताया भरोसा

ट्रेंडिंग वीडियो