मूसेवाला की हत्या के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। पहले जहां विक्की डोंगर और बंबिहा गैंग ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ाने वाले संकेत दिए वहीं अब नीरज बवाना गैंग भी खुलकर सामने आया है। गैंग की ओर से इस मामले में खुली चेतावनी दी गई है। इसके बाद किसी भी गैंगवार की आशंका से निपटने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है।
यह भी पढ़ें – पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
दरअसल नीरज बवाना गैंग की ओर से एक फेसबुक पोस्ट की गई है। इसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा की गई है। इसके साथ ही गैंग की ओर से खुली धमकी भी दी गई है। नीरज बवाना गैंग ने कहा है कि वो इस हत्या का बदला लेंगे और दो दिन के अंदर रिजल्ट देंगे।
तिहाड़ में बंद है नीरज बवानिया
दरअसल नीरज बवानिया इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में वो जेल से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा है। बता दें कि हाल में गैंगस्टर नीरज बवानिया ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग से गठजोड़ किया था।
अब नीरज बवानिया, बामभिया गैंग सिद्दू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग और नीरज बवानिया गैंग में अक्सर गैंगवार चलता रहता है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली और पंजाब के बीच गैंगवार बढ़ सकती है। हालांकि पुलिस अलर्ट है।
यह भी पढ़ें – अलविदा Sidhu Moose Wala: रोते हुए पिता ने पगड़ी उतार मांगा इंसाफ, लोग बोले- भगवान ये दिन किसी को न दिखाए