अखबार का दफ्तर या अय्याशी का अड्डा
बताया जा रहा है कि सीबीआई को अखबार के दफ्तर में दो खुले कार्टन कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं, सिगरेट की कई डिब्बे मिले हैं। इसके अलावा ब्रजेश ठाकुर के फ्लैट से ब्लू फिल्म की सीडी भी बरामद हुई है। टीम ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री और उनके पति चंदेश्वर वर्मा से अलग-अलग पूछताछ की। दिल्ली में एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के दोस्तों के मुजफ्फरपुर, मोतीहारी और बेगूसराय स्थित परिसरों में भी तलाशी ली गई। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में सीबीआई ने ठाकुर के होटल और उसके घर सहित उसके मूल गांव में सात ठिकानों पर छापा मारा। ठाकुर के करीबी सुमन साही और मधु के ठिकानों पर भी छापे मारे गए।
स्मृति स्थल पर बनेगी समाधि, यूपी की सभी नदियों में विसर्जित होंगी अटल जी की अस्थियां
34 बच्चियों से दुष्कर्म का आरोप
मंजू वर्मा ने इस बात का खुलासा होने के बाद आठ अगस्त को इस्तीफा दे दिया था कि बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के उनके पति चंदेश्वर वर्मा के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। ठाकुर के एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था। बालिका गृह को सील कर दिया गया है। ठाकुर मुजफ्फरपुर जेल में है।