वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई और मृत अज्ञात युवक की जेब की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद किया। आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर ली गई है। युवक की पहचान जांजगीर चांपा जिले के ग्राम चुरतेला (पामगढ़) निवासी राजेश भास्कर पिता मोतीलाल भास्कर (उम्र 35 वर्ष) होने का पता चला है।
बताया जा रहा है की युवक रायपुर के सिलतरा में रहकर रोजी मजदूरी करता था। वहीं मृतक युवक के पास से घटनास्थल में ही एक बड़ा बैग मिला है जिसमें उसके कपड़े समेत अन्य समान रखे हुए है। इस पूरे मामले में मृत युवक कैसे यहां पहुंचा और किस वजह से उसने आत्महत्या की है इन पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पचपेड़ी पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।