पुलिस ने कोर्ट के सामने बताया कि पब के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चलता है कि गिल और उसका दोस्त शोबित ठाकुर नशे में थे और डांस कर रहे थे। सपना का दोस्त शोभित अपने मोबाइल से क्रिकेटर की रिकॉर्डिंग कर रहा था, इस दौरान पृथ्वी शॉ ने उन्हें ऐसा करने से रोका दिया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है कि क्रिकेटर ने उनके साथ छेड़छाड़ की है।
Crime News: यूपी पुलिस ने 1.25 लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, सुबह 5 बजे हुआ एनकाउंटर
गिल के दोस्त ने क्रिकेटर को दी थी धमकीपुलिस ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि कर्मचारी के मुताबिक, जब उन्हें बाहर निकाला जा रहा था, तो उसने गिल को यह कहते हुए सुना कि ‘देख अब मैं उसकी क्या हालत करती हूं’ (अब, देखो मैं उसके साथ क्या करूंगा)। फिर वे चले गये। आधे घंटे बाद शॉ और उसके दोस्त भी चले गये। कर्मचारी ने कहा कि शॉ ने 15 फरवरी को गिल के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया था।