वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह महाष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता थिएटर मैनेजर को दनादन थप्पड़ जड़ रहे हैं। पहले लाल शर्ट पहने एक कार्यकर्ता कैमरे की ओर इशारा करता है फिर मैनेजर को जमकर तमाचा रसीद कर देता है। इस लाल शर्ट वाले शख्स के तमाचा जड़ते ही पास ही में खड़ा एक और शख्स भी अपना आपा खो बैठता है और उसी अंदाज में मैनेजर में दूसरा थप्पड़ रसीद कर देता है। इन दोनों कार्यकर्ताओं की भड़ास यहीं खत्म नहीं होती है। इसके बाद भी ये दोनों लगातार एक के बाद एक तमाचे इस मैनेजर में जड़ते चले जाते हैं। दरअसल इस सिनेमा हॉल में पॉप कॉर्न (मकई के दाने) के ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे, मनसे कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा।
दरअसल नेता या राजनीतिक दल से जुड़े कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे समाज में शांति कायम रखे और न्याय की राह पर चलें, लेकिन जब नेता और कार्यकर्ता की दिन दहाड़े इस तरह कानून को अपने हाथ में लेंगे तो समाज की नींव को कैसे मजबूत करेंगे।