scriptप्रेमी जोड़े से दरिंदगी, चार युवकों ने दोनों को नग्न कर सरेआम की पिटाई, अब वीडियो किया वायरल | misbehave with couple video goes to viral | Patrika News
क्राइम

प्रेमी जोड़े से दरिंदगी, चार युवकों ने दोनों को नग्न कर सरेआम की पिटाई, अब वीडियो किया वायरल

बिहार में एक प्रेमी जोड़े के साथ चार लोगों ने काफी अश्लील हरकत की है।

Oct 25, 2018 / 05:40 pm

Kaushlendra Pathak

pitai

एक प्रेमी जोड़े से दरिंदगी, चार युवकों ने दोनों को नग्न कर सरेआम की पिटाई, अब वीडियो किया वायरल

नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर एक प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी की गई है। चार युवकों ने सरेआम जोड़े को नग्न किया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके दोनों की जमकर पिटाई भी की गई। वहीं, अब आरोपियों ने वीडियो वायरल कर सनसनी मचा दी है।
औरंगाबाद का है मामला…

मामला औरंगाबाद जिले का है। वायरल वीडियो के मुताबिक, शरारती तत्वों ने एक प्रेमी जोड़े को बीच रास्ते पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें नग्न कर दिया और उनके साथ कापी गंदी हरकतें की। इतना ही नहीं वीडियो में चार शरारती युवक जोड़े से छेड़खानी करते हुए उनकी बेरहमी से बेल्ट से पिटाई भी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य शख्स इस पूरे घनाक्रम का वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन उनकी मदद किसी से नहीं की।
वीडियो वायरल होने के बाद मची सनसनी

ये घटना कब की है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई है। वहीं, मामला अब थाने तक पहुंच चुका है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में चार लोग दिख रहे हैं, जो एक प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी कर रहे हैं। वहीं,एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार में इस तरह के मामले में सामने आ चुके हैं, जब कुछ लोगो ने एक युवती के साथ घिनौनी हरकत उसकी वीडियो वायरल कर दी थी।

Hindi News / Crime / प्रेमी जोड़े से दरिंदगी, चार युवकों ने दोनों को नग्न कर सरेआम की पिटाई, अब वीडियो किया वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो