सचिवालय में यह फोन बुधवार को किया गया था। इस फोन कॉल पर पुणे के शख्स ने बिल्कुल एनसीपी प्रमुख शरद पवार की आवाज निकालकर बात की। इस शख्स ने चीफ सेक्रेटरी से फोन पर बातचीत में खुद को शरद पवार बताया और कुछ पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर करने की सिफारिश की।
इसके बाद FIR दर्ज हुई और फिर जांच शुरू की गई। पुलिस के बाद मुंबई की एंटी एक्सटोर्शन सेल (AEC) ने इस केस को टेकओवर कर जांच शुरू कर दी।
शख्स को पुणे जिले के गांव से ट्रेस किया। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने किसी फोन एप्लिकेशन की मदद से फर्जी आवाज बनाकर फोन किया था। दरअसल इसी तरह का एक फोन 9 अगस्त को पुणे के चाकन इलाके में भी किया गया था, उसकी भी जांच चल रही है।
इस मामले में गामदेवी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आवाज बदलकर फोन करने वाले शख्स के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।