scriptमहाराष्ट्र: बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के नाम पर महिला के सामने रखी संबंध बनाने की शर्त, फिर हुआ फरार | Maharashtra: bank manager said to make physical relationship for loan | Patrika News
क्राइम

महाराष्ट्र: बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के नाम पर महिला के सामने रखी संबंध बनाने की शर्त, फिर हुआ फरार

महाराष्ट्र में किसान की पत्नी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपने पति की ओर से फसली लोन के लिए आवेदन किया था।

Jun 23, 2018 / 04:35 pm

Mohit sharma

physical relationship

महाराष्ट्र: बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के नाम पर महिला के सामने रखी संबंध बनाने की शर्त, फिर हुआ फरार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के लिए किसान की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की। इस पर महिला ने पुलिस में बैंक मैनेजर की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जैसे ही मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए बैंक पहुंची तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ। इस पर पुलिस ने उसके अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी।

नहीं रहे 58 शादी करने वाले झारखंडी गांधी, एक मजदूर के लिए गिरा दी थी सरकार

जानकारी के अनुसार महिला ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपने किसान पति की ओर से फसली लोन के लिए आवेदन किया था। पहले तो बैंक मैनेजर राजेश हिवेस ने महिला को बैंक के काफी चक्कर कटाए। फिर बैंक के चपरासी को अपना आॅफर लेकर महिला के पास भेजा। इस आॅफर में बैंक मैनेजर ने महिला के सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रख दी। इस आॅफर में शर्त पूरी करने के बाद महिला को बैंक की ओर से कई अन्य सुविधाएं भी देने की बात कही गई।

बिहार: बगीचे से आम तोड़ने पर नाराज मालिक ने चला दी गोली, बच्चे की मौत

पुलिस जांच में महिला ने बताया कि उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला गया। यही कारण है कि लोन पास करने के लिए उसको पहले तो बैंक के अनगिनत चक्कर कटवाए गए और फिर तरह-तरह से परेशान किया गया। जिसके बाद उसकी परेशानी का फायदा उठाते हुए बैंक मैनेजर ने उसके साथ संबंध बनाने की शर्त रख दी। उसने बताया चपरासी ने जब लोन पास के बदले बैंक मैनेजर के साथ संबंध बनाने की बात कही तो वह चौंक गई। उसने न केवल उसका विरोध किया बल्कि पुलिस में मैनेजर और चपरासी दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यही नहीं पीमहिला ने दोनों ही बैंक कर्मचारियों की बात मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और पुलिस को आपबीती सुनाई।

Hindi News / Crime / महाराष्ट्र: बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के नाम पर महिला के सामने रखी संबंध बनाने की शर्त, फिर हुआ फरार

ट्रेंडिंग वीडियो