तभी हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा को बताया जालियांवाला बाग जैसा कांड
जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम मंगलवार आधी रात को दिया गया। वहीं, शहर के मेयर पर हुए जानलेवा हमले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि मेयर पर हमला ऐसे समय हुआ जब शहर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और सीएम उद्धव ठाकरे से लेकर पूरी कैबिनेट यहां आए हुए हैं।
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में चूक पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशाना लगाती है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अभी तक पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जामिया हिंसा: पुलिस पर गिरी गाज, एडीशनल DCP समेत 11 पुलिस अफसरों का तबादला
कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक और 2 घुसपैठियों को किया ढेर
आपको बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर लगभग एक महीने तक सियासी संघर्ष चलता रहा था।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली, लेकिन यह सरकार केवल 72 घंटे ही चल पाई और देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
जिसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर नई सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।