महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण जायज, लेकिन करना होगा 16% से कम : बॉम्बे हाईकोर्ट
जेल में 2 हजार से अधिक कैदी
लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को बड़ा बवाल हुआ है। दो गुटों के बीच झड़प को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर कैदियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ गई। इस झड़प में एसीपी संदीप वढेरा और 10 कैदी घायल हुए हैं। इस जेल में करीब 2000 से अधिक कैदी बंद हैं।
मोदी ने राज्य सभा में सुनाई शायरी, जावेद अख्तर बोले- ये गालिब नहीं सोशल मीडिया की है
कैदियों ने की जेल से भागने की कोशिश
खबर है कि जेल में अफरा तफरी फायदा उठाकर कुछ कैदियों ने जेल को तोड़ने की भी कोशिश की। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जले का मेन गेट को बंद किया गया था और सुरक्षा को बढ़ा दी गई थी। इस वजह से भागने की कोशिश कर रहे कैदियों को दबोच लिया।
5 दिन पहले हुई थी नाभा में हत्या
बता दें कि सिर्फ पांच दिन पहले यानि 22 जून को पटियाला की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल हत्या के दोषी कैदी द्वारा मोहिंदर पाल बिट्टू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बिट्टू 2015 में बरगारी में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के मामले में मुख्य संदिग्ध था।