शरद पवार ने छोड़ी ED दफ्तर जाने की जिद, कहा- बैंक घोटाले से नहीं कोई लेना-देना
साल 2016 से जुड़ा मामला
कालियाचक मामला वर्ष 2016 का है, जब बांग्लादेश के चपईनवाबगंज के अनारुल इस्लाम को जाली नोटों की सीमा पार से तस्करी मामले में आरोपी बनाया गया था।
जनवरी 2016 में, पश्चिम बंगाल पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान ने इस्लाम से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक चौरंघी में 8 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए थे।
शिवसेना के बाद अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा, शरद पवार पर कार्रवाई को बताया सियासी अवसरवाद
बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया, छानबीन में जुटी पुलिस
10,000 रुपए का जुर्माना
एनआईए कोर्ट ने अनारुल इस्लाम और उसके साथी रिपॉन(मालदा) ओर फातिमा ऊर्फ लिची(आगरा) को गुरुवार को दोषी ठहराया।
तीनों दोषियों पर कारावास के अलावा 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।