मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकबर ऑस्ट्रेलिया से हैदराबाद आया था और यहां से वह सोमवार को दोहा की फ्लाइट लेने वाला था। एमएम अकबर जनवरी 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब केरल सरकार ने विभिन्न समुदायों के बीच धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के आरापों के तहत कोच्चि स्थित उसका स्कूल बंद करा दिया था।
अकबर के स्कूल से 21 लोग जुड़े थे ISIS से!
इतना ही नहीं एम एम अकबर उस वक्त भी विवादों में रहा था, जब उसके स्कूल से 21 लोग कथित रुप से अफगानिस्तान और सीरिया जाकर आईएसआईएस से जुड़ गए थे। इन लापता लोगों में पीस स्कूल का एक कर्मचारी अब्दुल रशीद भी था, जिसे इस समूह का सरगना बताया जा रहा था। रशीद के साथ उसकी पत्नी यासमीन अहमद का लापता हो गई थी। वह भी इसी स्कूल में पढ़ाया करती थी।
एमएम अकबर पीस इंटरनेशनल स्कूल का मैनेजिंग डायरेक्टर है। केरल के अलग-अलग जिलों में इस स्कूल की 13 शाखाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जाने वाली एक किताब को लेकर काफी हंगामा मचा था। इस किताब के एक चैप्टर में कथित रूप से इस्लामिक रूढ़ीवाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देने की बात कही गई थी।