Kawardha Murder Case: जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला कवर्धा जिला के कुकदूर थाना क्षेत्र का है। यहां कोदवागोड़ान गांव के बाहर छितरहिन तालाब के किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। महिला के सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है ताकि महिला की पहचान न हो सके। कुकदूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार दोपहर को महिला का शव तालाब किनाने मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसके बारे में पुलिस ने फोटो जारी कर पहचानने वाले को सूचना देने कहा गया है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। महिला से जुड़ी जानकारी में पुलिस ने जो साक्षा किया है, उसमें मृतका की उम्र 28 से 30 साल के आसपास होगी।
एएसआई प्रहलाद चन्द्रवंशी ने बताया कि, महिला नए फिरोजी रंग की घाघरा-चुनरी पहनी हुई है। पैर में पायल और हाथ में प्लास्टिक की रंगीन चूड़ियां पहनी हुई है। किसी ने हत्या कर पहचान छुपाने के लिए सिर कुचल दिया। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।