सर्च ऑपरेशन शुरू
आतंकियों से मुठभेड़ के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मुठभेड़ में सेना के चार जवानों के भी जख्मी होने की सूचना है। इसके साथ ही प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। खबर मिली है कि सुत्सू क्षेत्र में दो से तीन और आतंकी सेना की घेराबंदी में फंसे हुए हैं। मुठभेड़ को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
भारतीय ठिकानों को बनाया निशाना
आपको बता दें कि इससे तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिला स्थित एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पाक सेना की ओर से मोर्टार बम का इस्तेमाल किया और छोटे हथियारों से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया गया था।