यहां पाकिस्तान ने शनिवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, भारतीय जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
हालांकि इस गोलीबारी में अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
महाराष्ट्र: शिवसेना के निशाने पर कांग्रेस, याद दिलाया वीर सावरकर का बलिदान
आपको बता दें कि इससे तीन दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी।
इस पर भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई थी। यह जानकारी सेना ने दी।
सेना के बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने पुंछ के मानकोटे क्षेत्र में छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे। इस पर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिए।
CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी— एनआरसी और एनपीआर को बताया काला कानून
CAA के समर्थन में उतरा 1100 बुद्धिजीवियों का धड़ा, सरकार और संसद को दी बधाई
गौरतलब है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देनी वाले आर्टिकल 370 और 35ए के हटाने जाने से बौखलाया हुआ है।
यही वजह है कि पाकिस्तान घुसपैठ और सीमा पर गोलीबारी के माध्यम से जम्मू—कश्मीर को अशांत कर विश्व बिरादरी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है।
लेकिन भारत हर बार उसकी इन नापाक मंसूबों को नाकाम कर देता है।