आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में रविवार को एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी गोलीबारी नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार से निशाना लगाकर की गई गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया। वहीं, जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंदवाड़ा के बाईपास इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस यूनिट पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
VIDEO: बंगाल की खाड़ी से उठा खतरनाक तूफान गाजा, तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही का खतरा
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी घायल हो गए थे। एक रक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी।