scriptजम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी | Kashmir: Encounter between Terrorists and security forces in Anantnag | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार रात से मुठभेड़ जारी।
कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

Mar 30, 2019 / 12:31 pm

Mohit sharma

news

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार यहां कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकाबंदी करते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। तभी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल, दोनों ओर से रुक-रुकर गोलीबारी हो रही है।

 

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक नागरिक को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुक्रवार शाम एक नागरिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान नवपोरा गांव के एक दुकानदार नसीर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उसे गंभीर हालत में विशेष इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।

 

Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो