सीबीआई विवाद में कूदा पाकिस्तान? पीएम मोदी के खिलाफ राहुल के ट्वीट को किया रीट्वीट
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा नेता और उनके भाई की हत्या पर संवदेना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा नेता की मौत की यह घटना बेहद दुखद है। गृहमंत्री ने यहां राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के.विजय कुमार से मामले की रिपोर्ट लेकर हालात का जायजा लिया। आपको बता दें कि इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों की नाराजगी देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था। वहीं, भाजपा नेता की हत्या से गुस्साए समर्थकों के प्रदर्शन और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई के चलते जिले में तनाव बढ़ गया है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
असम: तिनसुकिया में उग्रवादियों ने 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, उल्फा का वारदात से इनकार
अधिकारियों के अनुसार वारदात के बाद हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सेना को कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी घटना की कड़े शब्दों ने निंदा की है। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर प्रदेश के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।