scriptजम्मू-कश्मीर: जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी ढेर, IED बनाने में था एक्सपर्ट | Kashmir: 2 terrorists killed in encounter with security forces | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीर: जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी ढेर, IED बनाने में था एक्सपर्ट

Jammu-Kashmir Encounter: शोपियां मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया

Jul 27, 2019 / 04:09 pm

Mohit sharma

Jammu-Kashmir Encounter

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए । इसमें जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी भी शामिल है। मुन्ना IED बनाने के लिए एक्सपर्ट माना जाता था। इसके अलावा उसपर घाटी में सुरक्षा बलों और लोगों की हत्या करने के कई मामले दर्ज थे। जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती कराने के लिए भी मुन्ना लाहौरी कुख्यात था। यह घटना शोपियां के बोना बाजार इलाके की बताई जा रही है।

उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यहां सीमा पार से हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद गया है। शहीद की पहचान 57 आरआर के लांस नायक राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मारे गए आतंकियों की पहचान मुन्ना लाहौरी और जीनत मीर के रूप में हुई है। जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) का मुन्ना लाहौरी पाकिस्तानी आतंकवादी था।

https://twitter.com/ANI/status/1154955278829445120?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ( Jammu-Kashmir encounter ) को बोना बाजार इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिेन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए।

https://twitter.com/ANI/status/1154950180694872070?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान शहीद

आपको बता दें किे इससे पहले 22 जुलाई को जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu-Kashmir Encounter ) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया था। इसमें एक सिपाही घायल हो गया था।

Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीर: जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी ढेर, IED बनाने में था एक्सपर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो