उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यहां सीमा पार से हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद गया है। शहीद की पहचान 57 आरआर के लांस नायक राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मारे गए आतंकियों की पहचान मुन्ना लाहौरी और जीनत मीर के रूप में हुई है। जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) का मुन्ना लाहौरी पाकिस्तानी आतंकवादी था।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ( Jammu-Kashmir encounter ) को बोना बाजार इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिेन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए।
पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान शहीद
आपको बता दें किे इससे पहले 22 जुलाई को जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu-Kashmir Encounter ) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया था। इसमें एक सिपाही घायल हो गया था।