scriptझारखंड: खाना परोसने में की देरी तो मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बहन पर भी किया हमला | Jharkhand: son killed mother for Delay in serving food | Patrika News
क्राइम

झारखंड: खाना परोसने में की देरी तो मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बहन पर भी किया हमला

बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर केवल इस वजह से मौत के घाट उतार दिया, क्यों वह उसको खाना परोसने में थोड़ी लेट हो गई थी।

Apr 22, 2018 / 09:52 am

Mohit sharma

son killed mother

नई दिल्ली। झारखंड के धनबाद में मानवता और खूनी रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर केवल इस वजह से मौत के घाट उतार दिया, क्यों वह उसको खाना परोसने में थोड़ी लेट हो गई थी। यह बात बेटे पर बर्दाश्त नहीं हुई और उसने मां पर घातक प्रहार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी मानसिक रूप से बीमार है।

बैशाखी पर पाकिस्तान गए सिख जत्थे से एक युवक लापता, परिजनों को सता रहा यह डर

भाभी को भी किया मारने का प्रयास

घटना धनबाद के तिलकरायडीह गांव से जुड़ी है। यहां शुक्रवार को सुबह 10 बजे 21 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां से खाना मांगा था। घर में कुछ काम होने के कारण उसकी मां ने खाना परोसने में थोड़ी देर लगा दी। इतनी सी बात पर आरोपी अपना आपा खो बैठा और मां को भला बुरा कहते हुए डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान सिर में लगी घातक चोट के चलते महिला की मौत हो गई। आरोपी ने मां की हत्या करने के बाद अपनी भाभी और बहन को भी जान से मारने का प्रयास किया।

उन्नाव-कठुआ गैंगरेप: दुनियाभर के 600 शिक्षाविदों का पीएम मोदी को खुला पत्र, पूछा यह सवाल

मानसिक रोगी निकला आरोपी

युवक के सिर पर खून सवार देख उसकी भाभी और बहन ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। घटना की जानकारी लगते हुए दौड़ कर आए पड़ोसियों ने आरोपी को दबोच लिया और एक कमरे में बंद कर ताला मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। परिवार वालों से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी का नजदीकी डॉक्टर के इलाज चल रहा है।
वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Hindi News / Crime / झारखंड: खाना परोसने में की देरी तो मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बहन पर भी किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो