जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया
JK के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले- अब हम एनकाउंटर के वक्त भी सरेंडर का मौका देते हैं
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर पार्षदों की बैठक में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में जिस पार्षद की मौत हुई है, उसका नाम रेयाज अहमद बताया जा रहा है। इस दौरान जिस पुलिसकर्मी की जान गई, वो परिषद ऑफिस में सुरक्षाकर्मी तैनात था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।