यह खबर भी पढ़ें— बड़ा खुलासा: अभिनंदन की सुरक्षा में गए 2 विमानों ने क्यों नहीं किया पाक F-16 पर हमला? जानें पूरा घटनाक्रम
यह खबर भी पढ़ें— रफाल डील: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, क्या वो केवल पाकिस्तान में विश्वास करते हैं?
इस धमाके में करीब लोग घायल हो गए
घटना के समय मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वह बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके जा रहा थे, तेज आवाजा के साथ जोरदार धमाका हुआ। शुरुआत में उनको समझ नहीं आया कि यह धमाका था या टायर फटा। कुछ ही पलों में 3-4 लोग घायल दिखाई दिए। वहीं, जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ग्रेनेड धमाका था। इस धमाके में करीब लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी माना कि धमाके की खुफिया जानकारी उनके पास थी, लेकिन सही लोकेश की कोई सूचना नहीं थी।
यह खबर भी पढ़ें— राहुल के निशाने पर मोदी सरकार, रफाल डील में पीएम मोदी ने की बाईपास सर्जरी
यह खबर भी पढ़ें— कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना
स्लीपिंग सेल का हाथ मानकर चल रही पुलिस
फिलहाल जम्मू हाई अलर्ट जारी है। बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस इस घटना के पीछे किसी स्लीपिंग सेल का हाथ मानकर चल रही है।