scriptजम्मू ग्रेनेड धमाका: बस स्टैंड पर हुआ धमाका, मच गई चीख-पुकार, प्रत्यक्षदर्शी ने बयां की कहानी | Jammu bus stand blast: 26 people injured in grenade explosion | Patrika News
क्राइम

जम्मू ग्रेनेड धमाका: बस स्टैंड पर हुआ धमाका, मच गई चीख-पुकार, प्रत्यक्षदर्शी ने बयां की कहानी

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड धमाके की खबर सामने आई है। यहां गुरुवार दोपहर लगभग 11.30 बजे रोडवेज की बस धमाका हो गया, जिसमें करीब तीन लोग घायल हो गए हैं।

Mar 07, 2019 / 05:48 pm

Mohit sharma

news

जम्मू धमाका: बस धमाका हुए और मच गई चीख-पुकार, प्रत्यक्षदर्शी ने बयां की कहानी

नई दिल्ली। जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड धमाके की खबर सामने आई है। यहां गुरुवार दोपहर लगभग 11.30 बजे रोडवेज की बस धमाका हो गया, जिसमें करीब तीन घायल हो गए। धमाके में घायल सभी लोगों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाके के बाद अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार ग्रेनेड को फेंका गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इस धमाके में करीब लोग घायल हो गए

घटना के समय मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वह बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके जा रहा थे, तेज आवाजा के साथ जोरदार धमाका हुआ। शुरुआत में उनको समझ नहीं आया कि यह धमाका था या टायर फटा। कुछ ही पलों में 3-4 लोग घायल दिखाई दिए। वहीं, जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ग्रेनेड धमाका था। इस धमाके में करीब लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी माना कि धमाके की खुफिया जानकारी उनके पास थी, लेकिन सही लोकेश की कोई सूचना नहीं थी।

स्लीपिंग सेल का हाथ मानकर चल रही पुलिस

फिलहाल जम्मू हाई अलर्ट जारी है। बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस इस घटना के पीछे किसी स्लीपिंग सेल का हाथ मानकर चल रही है।

Hindi News / Crime / जम्मू ग्रेनेड धमाका: बस स्टैंड पर हुआ धमाका, मच गई चीख-पुकार, प्रत्यक्षदर्शी ने बयां की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो