scriptJammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद | Jammu and Kashmir: Terrorists attack CRPF party in Lawaypora | Patrika News
क्राइम

Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के लावेपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया है

Mar 25, 2021 / 04:56 pm

Mohit sharma

untitled_1.png

नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां श्रीनगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रह-रह कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है। देश अभी तक पुलवामा हमले के दर्द से उबर नहीं पाया है। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हालांकि भारत ने अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था।

Hindi News / Crime / Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो