दरअसल, हरियाणा की इस महिला एसएचओ पर आरोप है कि वह जवान व सुंदर लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें हनीट्रैप के धंधे में उतार देती थी। इन लड़कियों के माध्यम से वह अमीर घराने के युवकों को फंसाती थी। फिर इन युवकों को किसी होटल में बुलाकर उनको रेप व छेड़छाड़ जैसे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती थी। मामला जब महिला दरोगा तक पहुंचता था तो वह इन मामलों को खत्म करने की एवज में उनसे मोटे पैसों की डिमांड करती थी। इस मामले में महिला दरोगा के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस की निगरानी टीम जांच में जुटी है। फिलहाल दरोगा के ड्राइवर को जांच अधिकारी ने 70 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों धर लिया है। इसके बाद से आरोपी महिला दरोगा फरार है।
इस मामले की जड़ तक जाने में जुटी विजलेंस टीम ने एक शख्स की शिकायत पर होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता को भी इस महिला दरोगा की शह पर फंसाया गया था और उससे लाखों रुपए की मांग की गई थी। जांच में जुटी टीम के अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई है कि पुलिस महकमे के कई कर्मचारी संलिप्त हो सकते हैं।