scriptConversion Case: हर्षिता से बनी हानिया… गेमिंग ऐप के जरिए तैयब ने कराया धर्मांतरण, नमाज पढ़ने की दी थी ट्रेनिंग | Harshita a resident of Sikar converted through the Haniya gaming app | Patrika News
क्राइम

Conversion Case: हर्षिता से बनी हानिया… गेमिंग ऐप के जरिए तैयब ने कराया धर्मांतरण, नमाज पढ़ने की दी थी ट्रेनिंग

Conversion Case: राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली एक युवती को अलीगढ़ का रहने वाला तैयब ने गेमिंग ऐप के जरिए ब्रेनवाश कर घर्म परिवर्तन करवाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Jun 25, 2023 / 09:22 am

Shivam Shukla

Conversion Case in Sikar

Conversion Case in Sikar

Conversion Case: राजस्थान के सीकर जिले में धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ है। यहां उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला एक शख्स गेमिंग ऐप के जरिए एक महिला का धर्म परिवर्तन कराया है। महिला के आदतों में परिवर्तन देख परिजनों ने एक दिन उसका फोन चेक किया तो, खुलासा हुआ कि वह मुस्लिम बन गई है। इसके बाद पीड़िता के घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी तय्यब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
गेमिंग ऐप के जरिए नमाज पढ़ने की दी थी ट्रेनिंग
बता दें कि महिला का अपना धर्म परिवर्तन कर हर्षिता से हानिया बन गई। उसको ऑनलाइन नमाज पढ़ना सिखाया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि हर्षिता की शादी हो चुकी है। वह कुछ दिनों से अपने मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेम खेल रही थी। परिजनों ने बताया कि इसी खेल के दौरान वह एक लव लाइफ ग्रुप में जुड़ गई और इसी ग्रुप के मेंबर तैयब खान से उसकी दोस्ती हुई। आरोपी तय्यब अलीगढ़ का रहने वाला है। इसके बाद दोस्ती की आड़ में आरोपी महिला का ब्रेनवॉश करने लगा।
यह भी पढ़ें

Shopian Rape Case: जम्मू-कश्मीर के 2 डॉक्टर बर्खास्त,पाकिस्तान के कहने पर गढ़े दुष्कर्म, हत्या के झूठे सबूत…42 दिनों तक सुलगती रही घाटी

बुर्का देख घर वालों को हुआ शक
महिला के भाई ने बताया कि हर्षिता को बुर्का पहने देख उसे शक हुआ। इसके बाद परिजनों को पता लगा कि हर्षिता बिंदिया और सिंदूर भी लगाना छोड़ दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Hindi News / Crime / Conversion Case: हर्षिता से बनी हानिया… गेमिंग ऐप के जरिए तैयब ने कराया धर्मांतरण, नमाज पढ़ने की दी थी ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो