scriptगुजरात में मॉब लिंचिंगः बेटी का वीडियो वायरल करने पर फटकारा तो BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या, 7 गिरफ्तार | Gujarat: BSF man killed for reprimanding youth for uploading daughters video | Patrika News
क्राइम

गुजरात में मॉब लिंचिंगः बेटी का वीडियो वायरल करने पर फटकारा तो BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या, 7 गिरफ्तार

Gujarat BSF Soldier Lynched: गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीएसएफ के एक जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान की बेटी का कोई वीडियो वायरल हो रहा था। आरोपी के घर इसकी शिकायत करने पहुंचे जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Dec 27, 2022 / 10:08 am

Prabhanshu Ranjan

bsf_jawan_mob_lynching.jpg

Gujarat: BSF man killed for reprimanding youth for uploading daughters video

Gujarat BSF Soldier Lynched: बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से रोकने पर एक बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाला यह मामला गुजरात के नडियाद से सामने आया है। लिचिंग का शिकार हुए बीएसएफ जवान की पहचान मेलजिभाई वाघेला के रूप में हुई है। वाघेला बीएसएफ 56 मेहसाणा में तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले नडियाद तहसील के वनीपुरा गांव निवासी शैलेश उर्फ सुनील जादव ने बीएसएफ जवान मेलजिभाई वाघेला की बेटी का कोई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इस बात की शिकायत करने बीएसएफ जवान अपने बेटे और अन्य परिजनों के साथ शैलेश जादव के घर पहुंचे थे। जहां आरोपी शैलेश तो नहीं मिला लेकिन उसके परिजनों ने बेटे को बमनाम करने का आरोप लगाते हुए बीएसएफ जवान और उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने जवान को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई। जवान की मौत के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने शिकायत मिलने पर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


जवान की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि बीएसएफ हत्या की आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अधिकारी आईएस चंपावत और उनकी टीम ने रविवार शाम को ही सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की छानबीन की जा रही है। सभी दोषियों पर कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/retheeshraj10/status/1607390634746478599?ref_src=twsrc%5Etfw


28 साल से बीएसएफ में थे मेलजिभाई वाघेला


बीएसएफ जवान मेलजिभाई वाघेला की मौत की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल ने भी की है। बेटी का वीडियो वायरल करने से रोकने पर जवान की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से गांव में मातम पसरा है। इधर बीएसएफ जवान मेलजिभाई को साथी जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मेलजिभाई पिछले 28 साल से बीएसएफ में कार्यरत थे। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने रविवार को मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

 

https://twitter.com/drunkJournalist/status/1607397281573253120?ref_src=twsrc%5Etfw


हमले में जवान का बेटा भी घायल, अहमदाबाद रेफर


हमले में बीएसएफ जवान का एक बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। बीएसएफ जवान पर हमले का आरोप उनकी बेटी का वीडियो वायरल करने वाले शैलेश उर्फ सुनील के पिता दिनेशभाई छाबाभाई जादव, चाचा अरविंदभाई छाबाभाई जादव, दादा छाबाभाई चतुरभाई जादव, सचिन अरविंदभाई जादव, भावेश चिमनभाई जादव, कैलाशबेन अरविंदभाई जादव और शांताबेन चिमनभाई जादव पर लगा है। जवान की मौत के बाद ये सब भाग गए थे। केस के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Crime / गुजरात में मॉब लिंचिंगः बेटी का वीडियो वायरल करने पर फटकारा तो BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या, 7 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो