जवान की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ हत्या की आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अधिकारी आईएस चंपावत और उनकी टीम ने रविवार शाम को ही सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की छानबीन की जा रही है। सभी दोषियों पर कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
28 साल से बीएसएफ में थे मेलजिभाई वाघेला
बीएसएफ जवान मेलजिभाई वाघेला की मौत की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल ने भी की है। बेटी का वीडियो वायरल करने से रोकने पर जवान की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से गांव में मातम पसरा है। इधर बीएसएफ जवान मेलजिभाई को साथी जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मेलजिभाई पिछले 28 साल से बीएसएफ में कार्यरत थे। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने रविवार को मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
हमले में जवान का बेटा भी घायल, अहमदाबाद रेफर
हमले में बीएसएफ जवान का एक बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। बीएसएफ जवान पर हमले का आरोप उनकी बेटी का वीडियो वायरल करने वाले शैलेश उर्फ सुनील के पिता दिनेशभाई छाबाभाई जादव, चाचा अरविंदभाई छाबाभाई जादव, दादा छाबाभाई चतुरभाई जादव, सचिन अरविंदभाई जादव, भावेश चिमनभाई जादव, कैलाशबेन अरविंदभाई जादव और शांताबेन चिमनभाई जादव पर लगा है। जवान की मौत के बाद ये सब भाग गए थे। केस के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें – बगहा में पुलिस पर शराब माफियाओं का हमला, तीन जवान जख्मी