scriptAjmer Crime- चेन स्नेचिंग से पहले दुकानदार को लूटने का था इरादा, एक आरोपी गिरफ्तार | The intention was to rob the shopkeeper before chain snatching, one accused arrested | Patrika News
अजमेर

Ajmer Crime- चेन स्नेचिंग से पहले दुकानदार को लूटने का था इरादा, एक आरोपी गिरफ्तार

टायर व्यवसायी की सजगता से टल गई थी वारदात, फिर बनाया महिला को शिकार

अजमेरDec 31, 2024 / 02:24 am

manish Singh

चेन स्नेचिंग से पहले दुकानदार को लूटने का था इरादा, एक आरोपी गिरफ्तार

चेन स्नेचिंग की वारदात से पहले गौरव पथ खेजड़ी तिराहे पर टायर की दुकान में लूट के इरादे से दाखिल हुआ युवक।

अजमेर(Ajmer News). वैशालीनगर अलखनन्दा कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला को स्कूटर से गिराकर गले से सोने की चेन तोड़ने वाले दिल्ली के लुटेरों ने इस वारदात से पहले टायर व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया था। लेकिन व्यापारी की सजगता से लूट की वारदात टल गई। लुटेरे टायर शॉप से निकल कर स्कूटर सवार महिला के पीछे अलखनन्दा कॉलोनी में दाखिल हो गए। टायर व्यवसायी के यहां मिले सीसीटीवी फुटेज से क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को दबोचा है। पुलिस उसके साथी व माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
वैशालीनगर अलखनन्दा कॉलोनी में 27 दिसम्बर को जया पत्नी पवन मूलचंदानी के गले पर झपट्टा मारने वाले लुटेरे दिल्ली के निकले। पुलिस ने गिरोह के एक बदमाश को दबोचा है। पुलिस आरोपी युवक से जया मूलचंदानी की सोने की चेन व उसके साथी के संबंध में पड़ताल कर रही है। पड़ताल में आया कि आरोपी पहले गौरव पथ रातीडांग मार्ग खेजड़ी तिराहा स्थित एस.डी. टायर एंड बेट्रीज पर लूट के इरादे से पहुंचे थे। लेकिन स्टोर संचालक संदीप जोशी ने आरोपियों का इरादा भांपकर हड़काते हुए उसकी जैकेट में रखी मंकी कैप भी निकलवाई। जिसके बाद आरोपी वहां से निकल गए।

…बैट्री बेचने से किया इनकार

संदीप जोशी ने बताया कि उसकी दुकान में करीब डेढ़ बजे आए युवक ने बैट्री व एक ट्यूब लेने की बात कही। बैट्री की कीमत देने के बावजूद वह कीमत कम करवाने पर अड़ा रहा। जिस पर बैट्री वापस लेकर उसने रकम युवक को लौटा दी लेकिन युवक फिर भी बैट्री खरीदने पर अड़ा रहा। वह गल्ले की चाबी निकाल कर दुकान के दूसरे हिस्से में गया तो आरोपी भी उसके पीछे आ गया। लेकिन उसने बैट्री देने से इनकार कर दिया।

हेलमेट पहने आया साथी

जोशी ने बताया कि सौदा बिगड़ता देख बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा उसका साथी हेलमेट लगाए आया। आरोपियों से बातचीत व लेनदेन सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। दोनों करीब दस मिनट तक उससे मोलभाव करते रहे लेकिन काम नहीं बनता देखकर चलते बने।

वीडियो वायरल हुआ तो ली राहत की सांस

संदीप जोशी ने बताया कि जया मूलचंदानी से लूट की वारदात का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने पर उसने युवकों को पहचान लिया व क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भेज दिए।

यह है वारदात

गत 27 दिसम्बर को पीहर आई मसूदा निवासी जया मूलचंदानी पुत्र के साथ बाजार से घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार लुटेरे उसे धक्का देकर गिराते हुए गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़ ले गए। जया ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन स्कूटर से गिरकर जख्मी हुए पुत्र को संभालने के दौरान आरोपी फरार हो गए।

इनका कहना है…

महिला के गले पर झपट्टा मारकर वारदात अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे लूट की चेन और उसके साथी के संबंध में पड़ताल कर रही है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।-रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ (नॉर्थ) अजमेर

Hindi News / Ajmer / Ajmer Crime- चेन स्नेचिंग से पहले दुकानदार को लूटने का था इरादा, एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो