scriptप्रेमिका करती थी दूसरे से बात, समझाया पर नहीं मानी तो प्रेमी ने दी ऐसी मौत 7 टुकड़ों में मिली लाश | हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगे तीन महीने | Patrika News
बालोद

प्रेमिका करती थी दूसरे से बात, समझाया पर नहीं मानी तो प्रेमी ने दी ऐसी मौत 7 टुकड़ों में मिली लाश

पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी मिली है। दरअसल 13 अप्रैल को एक महिला के 7 टुकड़ों में कटी लाश मिली थी, जिसके बाद से पुलिस पर आरोपी को पकडऩे का दबाव लगातार बढ़ रहा था। हत्या का यह मामला किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है। कटी हुई लाश किसी और की नहीं बल्कि बकलीटोला की रहने वाली प्रमिला ध्रुव 39 साल की है। महिला की हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के प्रेमी डारागांव निवासी दीपक साहू ने अंजाम दिया।

बालोदJul 13, 2024 / 11:21 pm

Chandra Kishor Deshmukh

पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी मिली है। दरअसल 13 अप्रैल को एक महिला के 7 टुकड़ों में कटी लाश मिली थी, जिसके बाद से पुलिस पर आरोपी को पकडऩे का दबाव लगातार बढ़ रहा था। हत्या का यह मामला किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है। कटी हुई लाश किसी और की नहीं बल्कि बकलीटोला की रहने वाली प्रमिला ध्रुव 39 साल की है। महिला की हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के प्रेमी डारागांव निवासी दीपक साहू ने अंजाम दिया।

Murder mystery solved पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी मिली है। दरअसल 13 अप्रैल को एक महिला के 7 टुकड़ों में कटी लाश मिली थी, जिसके बाद से पुलिस पर आरोपी को पकडऩे का दबाव लगातार बढ़ रहा था। हत्या का यह मामला किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है। कटी हुई लाश किसी और की नहीं बल्कि बकलीटोला की रहने वाली प्रमिला ध्रुव 39 साल की है। महिला की हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के प्रेमी डारागांव निवासी दीपक साहू ने अंजाम दिया। दीपक अपनी प्रेमिका प्रमिला से नाखुश था। वह किसी और व्यक्ति से बात करती थी, जिससे नाराज होकर 10 अप्रैल की रात्रि डेढ़ बजे उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

पेट्रोल से जलाकर उसके शरीर को हसिया से 7 हिस्से में काट दिया

वहीं उसी रात महिला को पेट्रोल से जलाकर उसके शरीर को हसिया से 7 हिस्से में काटकार अमलीडीह के जंगल व नहर पार में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में कड़ी पतासाजी के बाद आरोपी प्रेमी दीपक साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दीपक साहू ने भी अपना गुनाह कबूल किया है। इस मामले का खुलासा एसपी एसआर भगत, एएसपी अशोक जोशी व थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया।

यह भी पढ़ें

आक्रोशित महिलाओं ने महिला पार्षद को घर से निकालकर घसीटा और मारपीट की

पुलिस को मिला क्लू, फिर की पतासाजी

पहले तो इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद काफी कम थी लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और इस मामले को सुलझाने पूरी ताकत झोंक दी। मृत महिला की पास से मिले आभूषण व उसके नाखून की नेल पालिश से पहचान हुई। वहीं मुखबिर की सूचना से जानकारी मिली कि बकलीटोला की एक महिला कई दिनों से लापता है, जिसके बाद पुलिस ने बकलीटोला जाकर महिला के बारे में जानकारी ली। तब प्रमिला नाम की महिला के लापता होने की जानकारी मिली। पुलिस ने महिला के पति स्वरूप ध्रुव से पूछताछ की पर महिला का कहीं पता नहीं चला। महिला का पति केशकाल क्षेत्र में रहता है। बस इतना बताया कि उनकी पत्नी 10 अप्रैल से गायब है।

यह भी पढ़ें

विवादित व्यवसायिक परिसर की 49 दुकाने पांच जेसीबी से चार घंटे में ढहाई

मृतका की मां ने की पहचान, कहा मेरी बेटी है

पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मृतका की मां 65 वर्षीय बुधन्तिन बाई से मृतिका की उसके शरीर से मिले पायल, अंगूठी व नाखून की नेल पालिश से पहचान कराई गई। तब बुधन्तिन ने कहा कि यह उसकी बेटी प्रमिला है। इसके बाद इस मामले की पूरी जानकारी बताई कि 10 अप्रैल को डारागांव निवासी दीपक ने मोटरसाइकिल से उन्हें बाघमार ले गया। लेकिन वहां मुझे छोड़ दिया पर बेटी प्रमिला को अपने साथ मोटरसाइकिल से ला लिया। इस खुलासे के बाद मृतका के मोबाइल नंबर कॉल डिटेल से पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए और दीपक साहू से इस मामले पर पूछताछ की।

प्रेमी आरोपी दीपक ने पहले गुमराह किया, फिर बताई सच्चाई

मृतका की मां की जानकारी के बाद 10 जुलाई को मामले में प्रेमी दीपक साहू ने पहले पुलिस को गुमराह किया बाद में पुलिस की कड़ाई के बाद गुनाह कबूल किया और पूरी घटना बताई। आरोपी ने बताया कि प्रमिला रात में किसी और के साथ बात करती थी इसलिए उसकी हत्या की। प्रमिला से दीपक का विगत पांच साल से प्रेम संबंध था। दीपक की शादी हो चुकी थी लेकिन उसकी पत्नी के साथ तलाक हो चुका था। तलाक के बाद प्रमिला के साथ प्रेम सबंध था।

यह भी पढ़ें

महिला का एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने कहा 10 अप्रैल को दिया घटना को अंजाम

आरोपी दीपक साहू ने बताया 10 अप्रैल को प्रमिला से बात हुई और अपनी मां के साथ अपने मायके बघमार जाने की बात कही, जिसे छोडऩे डारागांव से दीपक आया और दोनों को बकलीटोला से बघमार ले गया। बघमार में प्रमिला की मां को छोड़ दिया और प्रमिला को डारागांव लाया, जहां दोनों ने रात में शराब पीकर सबंध बनाए और सो गए। रात 1 बजे प्रमिला उठी और फिर मोबाइल में किसी से बात करने लगी तभी इसकी जानकारी दीपक को हुई। दीपक इस बात से गुस्से में आया और प्रमिला को जोर से मार दिया, जिससे प्रमिला नीचे सीढिय़ा के पास गिर गई। फिर साड़ी का फंदा बनाकर उसे घसीटते हुए बाड़ी में ले गया, जहां उसके ऊपर पेट्रोल डाला व उसे जला दिया। तभी बारिश हुई। आधा जले शरीर को कुछ देर बाद बारिश थमी तो हसिये से हाथ, पैर, गला, धड़ काटकर बोरी में भर दिया।

अमलीडीह में शव को दो जगह फेंक दिया

आरोपी दीपक ने बताया कि रात दो बजे से शरीर काटना शुरू किया तो सुबह चार बजे तक काटता रहा। 11 अप्रैल की सुबह से शराब पीकर सोया और रात को उठा। रात 11 बजे अपने गांव से 15 किमी दूर अमलीडीह में शव को दो जगह फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक साहू के कब्जे से मोटरसाइकिल, रस्सी, बोरी व हसिया को गवाहों के समक्ष जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

जनपद के कर्मचारी पर नौकरी लगाने के नाम से 11 किसानों से 14 लाख की ठगी का आरोप

पुलिस कर्मियों की रही भूमिका

इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडेय, उपनिरिक्षक कमला यादव, सहायक उप निरीक्षक धरम भूआर्य, प्रधान आरक्षक हरिशचंद सिन्हा, आरक्षक भेाप सिंह साहू, बनवाली साहू, मोहन कोकिला, अविनाश सिंह, नागेश साहू, लोकेश ठाकुर, लता सोनवानी, साइबर सेल टीम प्रभारी उनि जोगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, भुनेश्वर मरकाम, विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, आकाश दुबे, आकाश सोनी, संदीप यादव, मिथलेश यादव, योगेश पटेल, योगेश गेडाम, गुलझारी साहू, रवि गंधर्व, मनीष ठाकुर का अहम योगदान रहा।

Hindi News / Balod / प्रेमिका करती थी दूसरे से बात, समझाया पर नहीं मानी तो प्रेमी ने दी ऐसी मौत 7 टुकड़ों में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो