पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। अंकित के परिजनों ने लगाया ये आरोप
वहीं अंकित के परिवार ने आरोप लगाया है उसकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि अंकित के पास से मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल पकड़ा था।
बता दें कि अंकित गुर्जर पर मर्डर और मकोका के तहत केस दर्ज थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंकित को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले अंकित पर था एक लाख का इनाम
कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बागपत के खैला गांव का रहने वाला था। पूर्व प्रधान विनोद की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी रहे अंकित को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
अंकित गुर्जर ने पंचायत चुनाव के दौरान दबंगई दिखाकर सुर्खियां बंटोरी थी। गांव में अंकित उर्फ बाबा के नाम से पोस्टर भी चस्पा किए गए थे। इनमें सामने चुनाव लड़ने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।
बता दें कि कुछ समय पहले ही अंकित और रोहित चौधरी नाम के अन्य गैंगस्टर ने हाथ मिलाया था। इन दोनों का नेटवर्क दिल्ली और वेस्ट यूपी में सक्रिय था।